सवारी डिब्बा कारखाना, भारतीय रेल की अग्रणी उत्पादन इकाई है, जो रेलवे यात्री कोचों का उत्पादन करता है। सवारी डिब्बा कारखाना हल्के वजन तथा पूर्णत: इस्पात व वेल्डड रेलवे यात्री कोचों का उत्पादन करने वाला अपने किस्म का पहला कारखाना है और इसकी स्थापना स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद सन् 1955 में स्विज़ के सहयोग से की गई।
सवारी डिब्बा कारखाना ने अपनी अनवरत यात्रा के दौरान अनेक मील के पत्थरों को पार किया है। इस कारखाने की गुणवत्ता प्रबंधक पद्धति, पर्यावरण प्रबंधन पद्धति तथा व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं संरक्षा निर्धारण पद्धति के लिए क्रमश: आई.एस.ओ.9001, आई.एस.ओ.14001 और आई.एस.ओ.18001 प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए। यह कारखाना गोल्डन पीकॉक इकोल्इन्नोवेशन अवार्ड 2012 से भी सम्मानित है।
more....